जनपद बक्सर के सर्वांगीण विकास व अमन-चैन व खुशहाली के लिए यह उचित अवसर है, जब आप अपने मत का प्रयोग कर एक योग्य पढ़े-लिखे जन प्रतिनिधि को चुनकर अपने लोकसभा की जिम्मेदारी दें। इसके पहले भी आपने अपने मताधिकार के बदौलत कई लोगों को चुनकर सदन में अपनी आवाज़ बनाकर भेजा है परन्तु आज भी बक्सर का विकास जहां था वहीं खड़ा है। जनपद बक्सर आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। स्वास्थ्य, शिक्षा व पेयजल सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था ठीक ढंग से न होने से यहां के लोग परेशान हैं। बक्सर जनपद में कोई बड़ा उद्योग न होने के चलते यहां के नौजवान रोजगार के लिए दिल्ली, महाराष्ट्र, गुड़गांव सहित अन्य प्रदेशों में पलायन कर जाते हैं। बक्सर शहर में जल निकासी की व्यवस्था सही ढंग से न होने के कारण कई स्थानों पर लोग जल जमाव की समस्या से जूझते हैं। यहां की सड़कों की हालत बदहाल है, आये दिन जाम की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। बक्सर जनपद के कई गाँव और कस्बे गंगा नदी के पास स्थित होने के कारण बाढ़ का खतरा हमेशा बना रहता है। बक्सर में पर्यटन के क्षेत्र में भी न के बराबर विकास हुआ है। बस स्टैंड की स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है।जनपद में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय पहले की अपेक्षा घटकर अब नगण्य हो चुका है।
लोकसभा के चुनाव की घोषणा हो चुकी है। आप मतदाताओं को तय करना है कि कौन सा प्रत्याशी जनपद का विकास कर सकता है, कौन सा शिक्षित व्यक्ति हमारी समस्याओं को सदन में उठाकर उसका समाधान सुनिश्चित करा सकता है और इन तमाम पैमानों पर एक ही शख़्स खरा उतरता है वो हैं हमारे अपने सुधाकर सिंह। अतः उक्त के संदर्भ में निवेदन है कि आगामी लोकसभा चुनाव में आप अपना बहुमूल्य मत लालटेन छाप पर बटन दबाकर हमें बक्सर की सेवा करने का अवसर दें।
इण्डिया गठबन्धन से समर्थित राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी को 33-लोकसभा क्षेत्र बक्सर से लालटेन वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाएँ।